लेक्सस ने लॉन्च की एलएक्स 570 कार, कीमत 2.32 करोड़
Page 1 of 3 24-05-2018

नई दिल्ली। लग्जरी
गाडिय़ां बनाने वाली ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी लेक्सस ने अपनी एक और
शानदार एसयूवी कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है।
कंपनी ने इसे एलएक्स
570 नाम से पेश किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.32 करोड़ रुपए रखी गई है।
कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
Tags : Lexus LX 570, launched, Rs 2.32 crore