सबसे लक्जुरियस हाई-एंड SUV महिंद्रा अलतुरस G4, जानिए कब होगी लॉन्च
Page 1 of 4 17-11-2018

नई
दिल्ली। महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) अपनी प्रीमियम SUV Alturas G4 को भारतीय बाजार में 24 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने Mahindra Alturas G4 की बुकिंग 50,000 रुपये से शुरू कर दी है।
लॉन्चिंग के पहले महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने
अपनी हाई-एंड एसयूवी अलतुरस जी4 के हाई-एंड फीचर्स का खुलासा
किया।
जिसमें 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट विथ मेमोरी प्रोफाइल, ड्युअल जोन
एफएटीसी, 9 एयरबैग्स, 3डी 360 डिग्री एराउंड व्यू कैमरा, वेंटिलाइज्ड
सीट्स, एक्टिव रोल ओवर प्रोटेक्शन प्रमुख हैं।