मर्सिडीज भारत में जल्द लॉन्च करेंगी यह कार
नई दिल्ली। जर्मन की लग्जरी
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी भारत
में 4 मई 2018 को अपनी नई ई क्लास कार एएमजी ई-63 एस मेस्टिक प्ल्स लॉन्च
करने वाली है। अक्टूबर 2016 में कंपनी ने कार के कई नए वेरिएंट्स लॉन्च किए
थे जो 2016 में आयोजित लॉस एंजिलिस मोटर शो में डेब्यू की गई थी। ई-63 एस 4
मेस्टिक प्लस ई-क्लास का सबसे तेज रफ्तार वर्जन है और भारत में अपना
रास्ता साफ कर रहा है।
दिखने में मर्सडीज एएमजी ई-63 एस कंपनी की ई-क्लास
सिडान जैसी ही है, लेकिन कार में कई सारे बदलाव किए गए हैं जो इसे फिलहाल
बिक रहे मॉडल से अलग बनाते हैं। कार में इस बार सिंगल स्लेट ग्रिल, नया
फ्रंट बंपर और पिछले हिस्से में स्पोर्टी एग्ज़्हॉस्ट सेटअप लगाया गया है।