Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes-Benz C-Class Petrol भारत में लॉन्च, कीमत...

Mercedes-Benz C-Class Petrol भारत में लॉन्च, कीमत...

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने इंडियन मार्केट के लिए सी क्लास सिडान का पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 43.46 लाख रुपए है। यह सिर्फ प्रोग्रेसिव ट्रिम लेवल में अवलेबल है। इंजन न्यू 1.5 लीटर फोर सिलेंडर मोटर विद ए 48वी इलेक्ट्रिक मोटर है। प्रोग्रेसिव ट्रिम लेवल में पेट्रोल पॉवर्ड सी-क्लास है, जिसमें अपने डीजल पॉवर्ड ट्विन के जैसे फीचर्स हैं।
इसमें एवेंट-ग्रेड एक्सटीरियर एंड इंटीरियर पैकेज, एलईडी हैडलैम्प्स, सनरूफ, 17 इंच अलॉय व्हील्स, आर्टिको लैदर अपहोलस्ट्री एंड पार्किंग पैकेज हैं। पेट्रोल इंजन एक न्यू 1.5 लीटर फोर सिलेंडर यूनिट है। इस इंजन में एक 48वी माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम या जैसा कि मर्सिडीज ने बताया वह ईक्यू बूस्ट है।

इसका मेन पर्पज 9बीएचपी और 160एनएन ऑफ टॉर्क के साथ रिजनरेटिंग बैटरी के वाया जूस प्रोवाइड करना है। यह इंजन 9 स्पीड एटी के वाया रियर व्हील्स को पॉवर सेंड करता है। भारतीय बाजार में सी-क्लास पेट्रोल की टक्कर पेट्रोल पॉवर्ड वर्जंस ऑफ बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, जगुआर एक्सई और ऑडी ए4 इन द एंट्री लेवल प्रीमियम सिडान सेगमेंट से होगी।

@पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab