Mercedes Benz ने लांच की AMG G63, कीमत 2.19 करोड़ रुपये
नई
दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 'AMG G63' लांच किया। इस साल कंपनी का यह 10वां लांच है। इसकी एक्सशोरूम कीमत
2.19 करोड़ रुपये से शुरू होती है। 'एएमजी जी 63' 4.0 लीटर वी8 बाइटर्बो
इंजन से संचालित है, जो 430 किलोवाट (585 एचपी) पावर पैदा करता है और इसे
केवल 4.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता
है। यह दमदार ड्राइव सिस्टम, नए विकसित एएमजी राइड कंट्रोल सस्पेंशन,
एएमजी-स्पेसिफिक ट्रांसमिशन मोड्स जैसी सुविधाओं से लैस है।
मर्सिडीज
बेंज इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) माइकल जॉप ने कहा,
"स्पोर्ट्स कार परफॉर्मेस, अपनी श्रेणी में अग्रणी स्टाइल और हाई-टेक केबिन
के साथ चट्टानी राहों पर चढ़ाई की क्षमताओं ने नई मर्सिडीज एएमजी जी 63 को
एक और लीजेंड बनने की दिशा में अग्रसर कर दिया है।"