Categories:HOME > Car > Luxury Car

मर्सिडीज बेंज ने भारत में उतारी एक लाखवीं कार

मर्सिडीज बेंज ने भारत में उतारी एक लाखवीं कार

पुणे।  लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज इंडिया ने रविवार को अपनी एक लाखवीं कार भारतीय बाजार में उतारी। यह ई-क्लास की सेडान कार पुणे के समीप चाकन स्थित कंपनी की विनिर्माण प्रतिष्ठान में बनी है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलैंड फोल्जर ने कहा, ‘‘भारत में मर्सिडीज बेंज की कारों की मांग में इजाफा हुआ है। भारत के सफल युवाओं की महत्वांकाक्षा बढ़ी है। हम अपने विस्तारित पोर्टफोलिया और बेमिसाल नेटवर्क एवं ग्राहक सेवा में नवाचार के साथ आश्वस्त हैं कि अगला उत्पादन लक्ष्य जल्द ही प्राप्त होगा।’’
(आईएएनएस)

@देश की टाॅप 10 बिकने वाली कारें हैं ये

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab