Rolls Royce की Flying Taxi आसमान उडेगी
Page 1 of 4 23-07-2018
लंदन। ब्रिटिश इंजन मेकर
कंपनी रोल्स-रॉयस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वीइकल का एक कॉन्सेप्ट पेश किया है।
इसे कंपनी ने ‘फ्लाइंग टैक्सी’ का नाम दिया है। यह फ्लाइंग टैक्सी वर्टिकल
टेक ऑफ और लैंडिंग करेगी मतलब की इसके लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी का दावा है कि यह टैक्सी 5 साल के भीतर तैयार हो जाएगी। रोल्स रॉयस
की ‘फ्लाइंग टैक्सी’ 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ेगी।
Tags : Rolls Royce, hybrid electric, flying taxi