होंडा का सिर्फ 3,131 रुपए में नया ऑफर, घर ले जाएं ‘एक्टिवा 5जी’
Page 1 of 2 28-10-2018

नई
दिल्ली। त्योहारों के इस सीजन में अगर आप दो पहिया वाहन खरीदने का सोच रहे
हो तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। आज हम आपको होंडा के ऐसे ऑफर के बारे में
बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप घर में होंडा की नई ये बाइक घर ले जाएंगे।
होंडा ‘एक्टिवा 5जी स्कूटी’ जो हाल ही में लॉन्च हुई है। इस स्कूटी को आप
होंडा के नए ऑफर के तहत मात्र सिर्फ 3131 रुपए में अपने घर ले जा सकते हो। जी
हां, ये संभव है।
दरअसल, त्योहार के सीजन को देखते हुए होंडा ने एक
धमाकेदार ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहक होंडा एक्टिवा 5जी की कीमत का महज
5 फीसदी डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। बाकी रकम फाइनेंस द्वारा
आसान किस्तों में चुकानी पड़ेगी।
होंडा की नई एक्टिवा की कीमत...