Updated Apriila SR 150 भारत में लॉन्च, इनसे है टक्कर
पियाजियो इंडिया ने देश में अपडेटेड अप्रिलिया एसआर 150 लॉन्च कर दिया है। 2019 अप्रिला एसआर 150 का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 70031 रुपए है। 2019 वर्जन ऑफ द स्पोर्टी स्कूटर में नए कलर ऑप्शंस व न्यू फीचर्स हैं। 2019 अप्रिलिया एसआर 150 तीन वेरिएंट्स में अवलेबल है। बेस मॉडल का प्राइस 70031 रुपए, नए एसआर 150 कार्बन का प्राइस 73500 रुपए और एसआर 150 रेस का प्राइस 80211 रुपए है।
2019 एडिशन ऑफ द अप्रिलिया एसआर 150 में न्यू कलर्स व फ्यू एडिशनल फीचर्स हैं। स्कूटर में अब एडजस्टेबल शॉक एब्जार्बर्स, एनालोग डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और एक लार्ज विंडस्क्रीन हैं। अपार्ट फ्रॉम दैट 2019 अप्रिलिया एसआर 150 में एन नई ब्लू पेंट स्कीम भी है। ऑन द अदर हैंड 2019 अप्रिलिया एसआर 150 रेस में एक नई पेंट स्कीम है जो इटालियन फ्लैग से इंस्पायर्ड है।
स्कूटर में रेड, व्हाइट व ग्रीन कॉम्बिनेशन है और अलॉय व्हील्स भी रेड कलर में फिनिश्ड है। स्टैंडर्ड एसआर 150 में ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं। 2019 अप्रिलिया एसआर 150 सेम 154.8 सीसी एअर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन से पॉवर ड्रॉ करता है। यह 10.4 बीएचपी और 11.4 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। इंजन एक सीवीटी गियरबॉक्स से मेटेड है। स्कूटर टेलीस्कोपिक फॉक्र्स अप फ्रंट और हाइड्रोलिक शॉक एज्बाजर्बर एट द रीयर से इक्विप्ड है।
2019 अप्रिलिया एसआर 150 में फ्रंट पर डिस्क ब्रेक और रीयर पर ड्रम ब्रेक है। स्कूटर में एबीएस या कॉम्बी ब्रेक सिस्टम नहीं है, लेकिन अप्रैल 2019 में एबीएस के मैंडेटरी होने के बाद इसे एड कर दिया जाएगा। स्कूटर की ओवरऑल डिजाइन करेंट मॉडल जैसी ही है।
अप्रिलिया एसआर 150 को वेस्पा एक्सएल 150, टीवीएस एनटॉर्क 125 और सुजुकी बर्जमैन स्ट्रीट से टक्कर मिलेगी। पियाजियो इंडिया ने इसमें न्यू कलर्स व फीचर्स अपडेट किए हैं। मैकेनिकली स्कूटर अनचेंज्ड है।