डुअल डिस्क ब्रेक सेट अप के साथ बजाज पल्सर 150 लॉन्च
बजाज ऑटो ने कंपनी की बेस्ट सेलिंग बजाज पल्सर 150 का ऑल न्यू वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह ट्विन डिस्क ब्रेक, शार्पर डिजाइन व न्यू कलर स्कीम में उपलब्ध है। 2018 बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 78016 रुपए है। यह पल्सर 150 के एक्जिस्टिंग सिंगल डिस्क वेरिएंट के साथ उपलब्ध रहेगी। सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 73626 रुपए है।
नई पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट तीन डुअल टोन कलर ब्लैक ब्ल्यू, ब्लैक रेड व ब्लैक क्रोम में अवलेबल है। इस बाइक में स्पिलिट सीट्स, स्पिलिट ग्रैब रेल्स, लोंगर व्हीलबेल और वाइडर व फैटर रियर टायर भी हैं। बजाज ऑटो के अकॉर्डिंग इसमें इंजन व चेसिस टचपॉइंट्स में ऑप्टिमाइजेशन होने से नॉइस, वाइब्रेशन व हार्शनेस (एनवीएच) में सिगनिफिकेंट इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा।
बजाज ऑटो में मोटरसाइकिल बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा कि पल्सर 150 अपनी कैटेगरी में भारत की लार्जेस्ट सेलिंग स्पोट्र्स मोटरसाइकिल है। यह हमेशा से स्पोर्टीनेस व मैसकुलाइन चार्म की सिनोनिमस रही है। चूंकी इसमें कोर रिटेन किया गया है, यह मोटरसाइकिल एनथुजिआस्ट्स को कंटेम्पररी ऑप्शन ऑफर करेगी। नई पल्सर 150 ट्विन डिस्क को मॉडर्न यूथ के लिए टार्गेट किया गया है, जो परफोरमेंस व माइलेज के साथ बाइक में स्पोर्टियर ऑप्शन भी देखते हैं।
हालांकि इसमें इंजन ओवरऑल सेम ही है। 149.5 सीसी का इंजन 9000 आरपीएएम पर 14.85 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 12.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बजाज पल्सर 150 भारत में 150 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में डोमिनेट करती है। इसकी सेल हर महीने 30 से 40000 के बीच रहती है।