2019 Bajaj Pulsar 150 भारत में लॉन्च, ये है कीमत
बजाज ऑटो ने भारत में 2019 एडिशन ऑफ द पल्सर 150 मोटरसाइकिल रोल्ड आउट कर दी है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 64998 रुपए है। कंपनी इसे 2019 बजाज पल्सर 150 नियोन कलेक्शन बता रही है। यह नए कलर्स व ग्राफिक्स, इन कंट्रास्ट विद द ब्लैक पेंट स्कीम के साथ आई है। पल्सर नियोन कलेक्शन रियर ड्रम ब्रेक के साथ बेस ट्रिम पर ऑफर की गई है। यह 150 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री लेवल को टार्गेट करेगी।
पल्सर 150 की टक्कर होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150, हीरो अचीवर 150, यामाहा एसजेड-आरआर और ऐसी ही बाइक से होगी। लॉन्चिंग के मौके पर बजाज ऑटो प्रेसिडेंट (मोटरसाइकिल्स) एरिक वास ने कहा कि पिछले 17 साल से पल्सर भारत में नंबर एक स्पोट्र्स बाइक है। पल्सर 150 नियोन अपने फ्रेश न्यू लुक्स, आउटस्टैंडिंग रोड प्रजेंस और प्रूवन परफोरमेंस के साथ 100/110 सीसी बाइक से ज्यादा की चाहत रखने वाले कस्टमर की पहली पसंद बनने को तैयार है।
150 सीसी बाइक को पॉवर में अपग्रेड करना आसान नहीं रहा। 2019 बजाज पल्सर 150 नियोन नए कलर ऑप्शंस नियोन रेड, नियोन यलो विद मैटे ब्लैक पेंट स्कीम और नियोन सिल्वर कलर एसेंट्स ऑफर कर रहा है। कंट्रास्ट नियोन शेड्स हैडलैम्प आईब्रोज, पल्सर लोगो, रियर ग्रैब रेल, साइड पैनल मैश और टेल पर 3डी लोगो के साथ फिनिश्ड है।
मोटरसाइकिल के लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक अलॉय्ज में एक नियोन कलर्ड स्ट्रीक है। हालांकि मैकेनिकलकी इसमें कोई चेंज नहीं है। इसमें सेम 149 सीसी सिंगल सिलेंडर डीटीएस-आई इंजन है। यह 8000 आरपीएम पर 13.8 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 13.4 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मोटर 5 स्पीड गियरबॉक्स से पेयर्ड है। बाइक फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फॉक्र्स और रियर पर ट्विन शॉक्स से सस्पेंडेड है। ब्रेकिंग परफोरमेंस 240 एमएम फ्रंट डिस्क विद 130 एमएम रियर ड्रम ब्रेक से आती है। पल्सर 150 रेंज में अभी एबीएस ऑफर किया जाना बाकी है।