2018 Honda CR-V भारत में लॉन्च, कीमत...
फिफ्थ जनरेशन होंडा सीआर-वी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसका प्राइस 28.15 लाख रुपए है। डीजल 2डब्ल्यूडी मॉडल का प्राइस 30.65 लाख और फुली लोडेड टॉप स्पेक डीजल वेरिएंट का प्राइस 32.75 लाख रुपए है। ये प्राइस दिल्ली एक्स शोरूम के हैं। ऐसा पहली बार है कि सीआर-वी में एक डीजल इंजन ऑप्शन अलोंग विद 7 सीटर लेआउट है।
न्यू जेन सीआर-वी में एक नई डिजाइन व स्टाइलिंग है, लेकिन यह फेमिलियल एलीमेंट्स को रिटेन करती है। एसयूवी में स्पेलेशेज ऑफ क्रोम ऑल अक्रॉस विद एक न्यू ग्रिल अलोंग विद शार्प एलईडी हैडलैम्प्स इसे एक एअर ऑफ फ्रेशनेस देते हैं। इसके रियर में न्यू बंपर एंड बूट डिजाइन के साथ एंगुलर टेल लैम्प्स हैं। 2018 सीआर-वी मार्जिनली बिगर है। एसयूवी की लेंथ 47 एमएम और व्हीलबेस 40 एमएम ज्यादा है।
यह मिडिल रॉ में मोर स्पेस ट्रांसलेट करता है। होंडा सीआर-वी के सिर्फ डीजल इंजन वेरिएंट में ही 7 सीटर ऑप्शन ऑफर कर रही है, जबकि पेट्रोल इंजन मॉडल में ओनली 5 सीटर लेआउट है। होंडा सीआर-वी डीजल का इंजन 1597 सीसी, 4 सिलेंडर आई-डीटीईसी व ट्रांसमिशन 9 स्पीड ऑटोमैटिक है। होंडा सीआर-वी पेट्रोल का इंजन 1997 सीसी, 4 सिलेंडर आई-वीटीईसी व ट्रांसमिशन सीवीटी है।
होंडा सीआर-वी में एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो, ब्ल्यूटूथ हैं, लेकिन नेविगेशन पर मिस है। न्यू जनरेशन सीआरवी एसयूवी में बंच ऑफ न्यू फीचर्स हैं और मोस्ट नोटेबल न्यू 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
सेफ्टी की बात करें तो इसमें एबीएस विद ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, विकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एअरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ट माउंट्स, सीटबेल्ट प्री टेंशनर्स और इवन ड्राइवर अटेंशन मोनिटर एज स्टैंडर्ड फिटमेंट हैं। सीआर-वी एशियन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग रिसीव कर चुकी है। इसकी टक्कर स्कोडा कोडिएक, फॉक्सवैगन टिगुएन, फोर्ड एंडेवर व टोयोटा फॉच्र्यूनर से होगी।