Hyundai Creta Facelift को मिला जबरदस्त रिस्पोंस, हुई इतनी बुकिंग
हुंडई इंडिया ने लास्ट मंथ भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। हुंडई ने अनाउंस किया है कि इसने तब से अब तक न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए 14366 से ज्यादा बुकिंग्स और 70000 एनक्वायरी रिसीव की है। वैसे वर्ष 2015 में लॉन्चिंग के समय से ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेलिंग हॉट केक जैसी रही है और ग्लोबली इसके 4 लाख से ज्यादा कस्टमर हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट में सेवेरल कॉस्मेटिक अपडेट्स हैं।
इनमें कैसकेडिंग ग्रिल, रिफ्रेश्ड प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स विद एलईडी पोजिशन लाइट्स, न्यू बंपर विद लार्जर एअरडैम, न्यू फोगलैम्प्स व न्यू एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स इनक्लूड हैं। और ऐसा लगता है कि ये सभी चेंजेज कंपनी के फेवर में काम कर गए। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ वाईके कू ने कहा कि हम नई 2018 क्रेटा के इतने शानदार रिस्पोंस के लिए हमारे कस्टमर्स को थैंक्स कहना चाहेंगे।
मॉडर्न प्रीमियम ब्रैंड के रूप में हमने एक ब्रिलियंट ऑनरशिप एक्सपीरियंस ऑफ न्यू क्रेटा क्रिएट किया है। इसमें मैनी फस्र्ट एंड बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स अलोंग विद अनमैच्ड सेफ्टी हैं। यह एसयूवी सेगमेंट में नया बेंचमार्क स्थापित करेगी। कैबिन पर भी काम किया गया है। अपडेटेड मॉडल में एक रिफ्रेश्ड ब्लैक डैशबोर्ड विद सिल्वर एसेंट्स और एक न्यू 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम विद ऑडियो एंड नेविगेशन, एप्पल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो एंड मिरर लिंक फोर इन कार कनेक्टिविटी हैं।
अदर फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल क्लॉक, लेदर रेप्ड स्टीयरिंग और गियरबॉक्स लेवर इनक्लूड हैं। सेफ्टी फीचर्स में 6 एअरबैग्स, एबीएस प्लस ईबीडी, इलेक्टॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स विद कैमरा, स्टैटिक बेंडिंग लाइट्स, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स सहित कई हैं।