Categories:HOME > Car > Sports Car

Porsche ने लॉन्च की new-gen Cayenne, ये है कीमत और फीचर

Porsche ने लॉन्च की new-gen Cayenne, ये है कीमत और फीचर

भारत में नई जेन पोर्श कैनी कार लॉन्च कर दी गई है। इसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपए है। सैकंड जनरेशन कैनी तीन गाइज स्टैंडर्ड, टर्बो व ई हाईब्रिड में अवलेबल है। ग्राउंड अप डवलप्ड कैनी में न्यू एमएलबी इवो प्लेटफॉर्म और अपडेटेड इंटीरियर्स के साथ इवोल्यूशनरी डिजाइन है। इस एसयूवी में एक रियर व्हील स्टीयरिंग भी है।
अपिरिएंस वाइज बात करें तो इसने यंगर सिबलिंग्स मैकान व न्यू जेन पेनामेरा से डिजाइन क्यूज लिए हैं। हैडलैम्प्स में अब फोर पेंट एलईडी सिग्नेचर भी है। कार के रियर से बुलबोस टेल लाइट्स को डिसकार्ड कर न्यू स्लीक एलईडी टेललाइट डिजाइन अडॉप्ट कर ली गई है, जो रियर के अक्रॉस रन करती है। ओवरऑल न्यू कैनी स्लीकर, स्पोर्टियर, प्रपोर्शन्ड एंड मोर हैंडसम दिखती है।

पोर्श एसयूवी पहली ऐसी कार है जिसमें एडेप्टिव रियर स्पोइलर है। पेनामेरा का इनफ्लुएंस इंटीरियर्स पर भी दिखता है। सेंटर कंसोल में न्यू 12.3 इंचेज इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। कैबिन ऑल द कनेक्टेड फीचर्स से लोडेड है। इसमें एक 710 वाट बोस साउंड सिस्टम, 18 वे एडजस्टेबल सीट्स, लैदर उपहोलस्ट्री और ऑल अदर लक्जरीयस एक्सपेक्टेड फ्रॉम एसयूवी इनक्लूड है। इसमें प्लेंटी ऑफ ड्राइविंग एड्स भी हैं।

अंडर द हूड थ्री पॉवरट्रेन ऑप्शंस फोर थ्री वेरिएंट्स हैं। स्टैंडर्ड कैनी में एक टर्बोचाज्र्ड 3.0 लीटर वी6 इंजन है जो 340 बीएचपी व 450 एनएम प्रोड्यूस करता है। टॉप स्पीड 245 किमी प्रति घंटा व 286 किमी प्रति घंटा हो सकती है। न्यू जेन कैनी में कोई डीजल पॉवरट्रेन नहीं है। नई कैनी की टक्कर रेंज रोवर स्पोर्ट, मासेरती लेवांते, मर्सिडीज बेंज जीएलएस व बीएमडब्ल्यू एक्स6 से होगी। पोर्श कैनी टर्बो की कीमत 1.92 करोड़ और पोर्श कैनी ई हाईब्रिड की कीमत 1.58 करोड़ रुपए है।

@John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab