जानें, कब शुरू होगी Tata Harrier H5X की सेल, कीमत...
नया टाटा हैरियर एसयूवी इस साल के शुरू में 2018 ऑटो एक्सपो में एच5एक्स कॉन्सेप्ट के रूप में लाया गया था। यह 1018 के अंत तक प्रोडक्शन में एंटर कर जाएगा। इसे कंपनी के पुणे स्थित प्लांट में टाटा इंडिका की जैसे लाइन पर ही प्रोड्यूस किया जाएगा। इसकी सेल जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी। एसयूवी रिसेंटली टेस्ट पर स्पाई हुआ था। कार रोड के साइड में पार्क की हुई थी, लेकिन यह जैसे की कैमरे की अटेंशन में आई तो ड्राईवर इसे भगा ले गया।
टाटा हैरियर जगुआर लैंड रोवर्स डी8 प्लेटफॉर्म पर पोजिशन की जाएगी। जहां लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, जगुआर ई पेस और रेंज रोवर इवोक भी पोजिशंड हैं। टाटा इसे ओमेगा-एआरसी ऑप्टिमल मॉडुलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर कह रहा है। इसमें चीपर मैटेरियल और कंपोनेंट्स का यूज है जिससे हैरियर के प्राइस कंपीटिटिव लेवल्स पर रहेंगे। टाटा मोटर्स पहले 5 सीटर टाटा हैरियर एसयूवी को लॉन्च करेगा, जबकि लार्जर स्टेज पर एसयूवी का एक 7 सीटर वर्जन लॉन्च किया जाएगा।
टाटा हैरियर रिसेंट पास्ट में कई बार स्पाइड हो चुका है। इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज व एक राइजिंग शोल्डर लाइन के साथ मसुकलर स्टांस हैं। साथ ही ब्रिजस्टोन डुअलर टायर्स के साथ 18 इंच स्पोक अलॉय व्हील्स फिटेड हैं, जबकि टॉप स्पेक मॉडल्स में 19 इंच अलॉय व्हील्स रहेंगे। प्रीमियम एसयूवी होने से टाटा हैरियर में फीचर्स रिच इंटीरियर्स रहेंगे और यह ऑन बोर्ड कंफट्र्स व इक्विपमेंट के टम्र्स में क्लास लीडर रहेगा।
इंटीरियर फीचर्स में प्रीमियम अपहोलस्ट्री, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड मिरर्स इनक्लूड हैं। इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा हैरियर में एक फिएट सोस्र्ड 2.0 टर्बोचाज्र्ड मल्टीजेट डीजल इंजन है, जो जीप कम्पास को भी पॉवर देता है।
यह इंजन 140 बीएचपीऔर टॉर्क का 320 एनएम जनरेट करता है और 6 स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से मैटेड है। इसका प्राइस 12 से 15 लाख रुपए हो सकता है। कंपीटिशन हुंडई क्रेटा, जीप कंपास, अपकमिंग एसयूवी सुजुकी वितारा, एमजी मोटर जेडएस से होगा।