थर्ड जनरेशन BMW X3 भारत में लॉन्च, कीमत...
थर्ड जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स3 फाइनली भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसके एक्सड्राइव 20डी एक्सपीडिशन की प्राइस 49.99 लाख और एक्सड्राइव 20डी लक्जरी लाइन की 56.70 लाख रुपए है। ये एक्स शोरूम प्राइस है। बीएमडब्ल्यू ऑलरेडी अपने चेन्नई प्लांट में न्यू जन एक्स3 का मैनुफैक्चरिंग व एसेम्बलिंग का काम कर चुकी है। एक्स3 भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो का मोस्ट पॉपुलर एसयूवी है।
न्यू जन एक्स3 के लुक्स और डिजाइनन देखें तो इसमें ज्यादा एग्रेसिव फेस है, जो लार्जर किडनी ग्रिल व सेपरेटेड हैडलैम्प क्लस्टर्स की वजह से संभव हुआ है। फ्रंट बंपर में एलईडी फोग लैम्प्स और लार्जर एअर इनटेक्स है। इस एसयूवी के टॉप स्पेक मॉडल पर ऑप्शनल 21 इंच यूनिट के साथ 18 इंच अलॉय है। रियर पर रैप अराउंड 3डी एलईडी टेल लैम्प्स भी नए हैं। नए सीएलएआर प्लेटफॉर्म व स्टिफर चेसिस पर बनी नई जन एक्स3 का वेट पिछले मॉडल से 55 किग्रा. कम है।
हालांकि कार का ओवरऑल डाइमेंशन समान है। इस कार के सबसे महत्वपूर्ण बदलाव में से एक है सिक्सथ जनरेशन आईड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम। इसमें अब टच इंटरफेस के साथ टचस्क्रीन व वॉइस कंट्रोल्स हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ नया जन एक्स3 ऑफर किया गया है। यह पीक टॉर्क का 400 एनएम और 190 बीएचपी जनरेट करता है।
इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मेटेड है। एक्स3 का पेट्रोल पॉवर्ड वर्जन इसी साल लॉन्च किया जाएगा। थर्ड जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स3 को ऑडी क्यू5, मर्सीडीज बेंज जीएलसी, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट व वॉल्वो एक्ससी60 से टक्कर मिलेगी। बीएमडब्ल्यू इंडिया देश के 31 शहरों में 45 आउटलेट्स ऑपरेट करती है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश