यामाहा की सेल्युटो RX 110 और सैलूटो 125 बाइक लॉन्च
Page 1 of 3 29-12-2018

नई
दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कपंनी यामाहा मोटर ने सेल्युटो आरएक्स 110
और सैलूटो 125 मोटरसाइकिल्स के देश में 2019 एडिशन पेश कर दिए हैं।
2019
यामाहा सेल्युटो आरएक्स 110 की कीमत 52,000 रुपए रखी गई है। वहीं, 2019
यामाहा सेल्युटो 125 की कीमत 59,800 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
दोनों कम्यूटर मोटरसाइकिल नए ग्राफिक्स और पेंट ऑप्शन्स के साथ आएंगी,
लेकिन इसमें सबसे खास बात यह कि ये यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (यूबीएस) के
साथ आएंगी।