हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई पैशन प्रो और एक्सप्रो, ये है कीमत
Page 1 of 1 11-04-2018

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को नई पैशन प्रो
और पैशन एक्सप्रो लॉन्च की। साथ ही दोनों मॉडलों की देश भर में बिक्री
शुरू करने की भी घोषणा की।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि
पैशन प्रो के नए मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 53,189 रुपये जबकि
पैशन एक्सप्रो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54,189 रुपये है।
बयान
में कहा गया कि दोनो बाइक बीएस-4 से लैस हैं और साथ ही नई बाइक में 110
सीसी ‘टॉर्क ऑन डिमांड’ इंजन लगा है। नए मॉडल ड्रम और डिस्क ब्रेक संस्करण
में उपलब्ध हैं।
(आईएएनएस)
Tags : Hero MotoCorp, Passion PRO, Passion XPRO