Hero ने अनाउंस की अपनी Xtreme 200R बाइक की कीमत
भारत के लीडिंग टू व्हीलर मैन्यूफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने फाइनली अपनी अपकमिंग प्रीमियम मोटरसाइकिल द एक्सट्रीम 200आर की प्राइस घोषित कर दी है। नॉर्थईस्टर्न स्टेट्स अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 88000 रुपए रहेगा। हीरो एक्सट्रीम 200आर को इस साल जनवरी में अनवील किया गया था और करीब एक महीने पहले यह बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में नजर आई।
माना जा रहा है कि नई मोटरसाइकिल को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे फेज्ड मैनर से लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरुआत नॉर्थईस्टर्न मार्केट से होगी। एक्सट्रीम 200आर के साथ हीरो मोटोकॉर्प भारत में प्रीमियम/स्पोट्र्स बाइक सेगमेंट में कमबैक करने की कोशिश करेगी। मैन्यूफैक्चरर ने इस सेगमेंट में अपनी सोल प्रीमियम स्पोट्र्स बाइक करिज्मा में तीसरे मेजर अपडेट के बाद फुटहोल्ड लोस्ट कर दिया था।
करिज्मा एक अनफेमिलियर डिजाइन कॉन्सेप्ट के कारण कस्टमर्स को अट्रेक्ट करने में फेल रही थी। हाउएवर एक्सट्रीम 200आर कंपनी के एक्जिस्टिंग एक्सट्रीम स्पोट्र्स मॉडल पर बेस्ड है। अपकमिंग 200सीसी मॉडल का प्राइस कुछ 150सीसी मोटरसाइकिल से कंपरेबल है, जो प्रीमियम बाइक मार्केट में हीरो को गुड माइलेज देगा।
नई हीरो के टेक्निकल आस्पेक्टस की बात करें, तो इसका अग्रेसिव लुक है? यह रिलेक्स्ड एअर कूल्ड एंजन के साथ कंफर्टेबल मोटरसाइकिल है। इंजन का परफोरमेंस मार्केट में मौजूद अदर 200सीसी मोटरसाइकिल से बिलो है, लेकिन रिस्पोंस और रिफाइनमेंट क्वाइट इंप्रेसिव है। मोटर फाइव स्पीड गियरबॉक्स से मैटेड है। यह 18.4पीएस और 17.1एनएम जनरेट करता है।
एक्सट्रीम 200आर में सेवन स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, 130 सेक्शन रियर रेडियल टायर और फ्रंट व रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स हैं। कंपनी ऑप्शनल एक्सट्रा में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) भी ऑफर करेगी।