रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 एबीएस की डिलीवरी शुरू, जाने कीमत
Page 1 of 3 10-09-2018

नई दिल्ली।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी पोपुलर क्रूजर बाइक क्लासिक 500 एबीएस वर्जन की
डीलरशिप्स पर डिलीवरी शुरू हो चुकी है।
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 एबीएस
की कीमत 2.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) है, जो कि स्टैंडर्ड वर्जन के
मुकाबले 20,000 से 30,000 रुपए महंगी है।
इस वक्त डीलरशिप्स पर एबीएस वर्जन
स्टेल्थ ब्लैक और डेजर्ट स्टॉर्म कलर ऑप्शन में मौजूद है। वहीं, दूसरे
वर्जन में यह फीचर बाद में दिया जाएगा।