टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 रेस एडिशन लॉन्च, प्राइस...
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में आरटीआर 180 का रेस एडिशन लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 83233 रुपए है। यह बाइक रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स के साथ पर्ल व्हाइट कलर में ऑफर की जाएगी। इसके फ्रंट पर डिस्क ब्रेक और रियर स्टैंडर्ड है। अदर न्यू फीचर्स में फ्यूल टैंक पर 3डी टीवीएस लोगो के साथ रिम पर टीवीएस रेसिंग ब्रांडेड स्टिकरिंग है।
आरटीआर 180 रेस एडिशन में फ्यूल टैंक और साइड्स पर एक फॉक्स कार्बन फाइबर बॉडी पैनल भी है। बाइक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को रिटेन करती है, जिसमें एक ब्लैक बैकलाइट है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में लैप टाइमर, 0-60 किमी प्रति घंटा स्पीड रिकॉर्डर व अदर इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ सर्विस इंडीकेटर है। इंजन की बात करें तो अपाचे आरटीआर 180 में रेगुलर मॉडल्स वाला ही इंजन है।
177.4 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन 6500 आरपीएम पर 15.5 एनएम का पीक टॉर्क और 8500 आरपीएम पर 16.4 बीएचपी जनरेट करता है। यह मोटरसाइकल 5 सैकंड के अंदर ही 60 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ लेती है। टीवीएस का क्लेम है कि अपाचे आरटीआर 180 बेस्ट पॉवर टू वेट रेशो रखती है अपनी 180 सीसी सेगमेंट की बाइक में। इस बाइक की टक्कर बजाज पल्सर 180 से रहेगी।