2019 Toyota Innova Crysta Diesel भारत में लॉन्च, कीमत...
टोयोटा इंडिया ने भारत में अपने बेस्टसेलर इनोवा क्रिस्टा को अपडेट किया है। इनोवा क्रिस्टा रेंज अब 14.93 लाख रुपए से शुरू होगी और इसके टॉप मॉडल की कीमत 22.43 लाख रुपए है। इनोवा टूरिंग स्पोट्र्स रेंज की कीमत 18.92 से 23.47 लाख रुपए तक है। इनोवा क्रिस्टा अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है और अब इसका टडीजल वेरिएंट मोर फीचर्स और अपमार्केट इंटीरियर्स के साथ अपडेटेड है। इससे यह अपने सेगमेंट लीटर पोजिशन में कंपीटिशन को टैकल करेगा।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में अब स्टैंडर्ड एंड टैन ट्रीटमेंट के ऊपर आइवरी लैदर अपहोलस्ट्री के रूप में एक ऑप्शन दिया गया है। सीट्स ड्रेप्ड इन परफोरेटेड लैदर और इन पर क्रिस्टा बैजिंग एमबॉस्ड हैं। नई इनोवा क्रिक्टा पर ग्लास ज्यादा बैटर हीट रेजिस्ट कर सकता है, जो इसे देश के गर्म स्थानों पर प्राथमिकता दिलाता है। इससे भी ज्यादा टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा में फास्ट चार्जिंग एनेबल्ड यूएसबी पोट्र्स एड किए हैं, जो आज के फास्ट मूविंग वल्र्ड में बिग रिक्वायरमेंट है।
मैकेनिकली 2019 इनोवा क्रिस्टा अपने प्रेडेसेसर से आइडेंटिकल है। इनोवा क्रिस्टा व टूरिंग स्पोर्ट अपनी पॉवर 2.4 लीटर और 2.8 लीटर फोर सिलेंडर मोटर्स से सोर्स करती हैं। 2.4 लीटर इंजन 144 बीएचपी और 245 एनएम जनरेट करता है, जबकि मोर पावरफुल 2.8 लीटर यूनिट 171 बीएचपी और 360 एनएम जनरेट करता है। टोयोटा भारत में 2016 में लॉन्चिंग के बाद से 2 लाख 25 हजार इनोवा क्रिस्टा बेच चुकी है। यह अपने सेगमेंट में 40 पर्सेंट मार्केट शेयर कमांड करती है।