Bajaj Qute इसी महीने बाजार में होगी लॉन्च, जानिए कितने लोग कर सकेंगे यात्रा
नई
दिल्ली। देश की नामी ऑटो कंपनी Bajaj Qute भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल
बनने के लिए तैयार है। बजाज की सबसे छोटी कार Qute का इंतजार अब खत्म होने
जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक Bajaj Qute इसी महीने से भारतीय बाजार में
बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारतीय सडक़ एंव परिवहन की मंजूरी के बाद बजाज
की इस कार का लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
मंत्रालय ने बजाज Qute को 4
व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारतीय
बाजार में अब तक की सबसे सस्ती चार-पहिया वाहन होगी। खबरों की मानें तो
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.7 लाख रुपए के आस-पास होगी। खास बात यह हा कि
बजाज की ये कार कई एंट्री लेवर बाइक्स से भी सस्ती होगी।
फ्यूल के मिलेंगे विकल्प...