Categories:HOME > Car > Compact Car

Bajaj Qute भारत में इस दिन होगी लॉन्च

Bajaj Qute भारत में इस दिन होगी लॉन्च

नई दिल्ली। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अब भारतीय बाजार में चौपहिया वाहन उतारने वाली है। बजाज क्यूज भारत की पहली क्वाड्रिसैक्ले होगी और इसका पूरा डिजाइन और यूटिलिटी कहीं ना कहीं थ्री-व्हीलर रिक्शा और एक चार पहिया वाहन के बीच बैठता हैं। डायमेंश के हिसाब से यह टाटा नैनो से भी छोटी कार साबित होती है।
बजाज ऑटो भारत में पहले से ही दूसरे बाजार में निर्यात के लिए क्यूट की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और अब कंपनी भारत में इसे आधिकारिक तौर पर 18 अप्रैल 2019 को लॉन्च करने जा रही है। बजाज क्यूट को सबसे पहले 2012 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन को ऑटो एक्स्पो के 2016 एडिशन में पेश किया था।

यह केवल 2018 में था कि परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों के एक नए वर्ग के निर्माण को मंजूरी दी जिसे क्वाड्रिसाइकल कहा जाता है, जिसकी वजह से अब भारत की सडक़ों पर कानूनी रूप से क्यूट देखी जाएगी। इसका उपयोग कमर्शियल और पर्सनल उपयोग दोनों के लिए किया जा सकता है।

@इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab