Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई Baleno, कीमत...
देश के लार्जेस्ट कारमेकर मारुति सुजुकी इंडिया ने आज अपने पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक बलेनो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 5.4 से 8.77 लाख रुपए के बीच है। अपडेटेड बलेनो में न्यू स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल विद वाइडर स्टांस, अपार्ट फ्रॉम हेविंग प्रीसिशन कट स्मोक्ड टू टोन 16 इंच अलॉय व्हील्स का फीचर है।
इसके अलावा इसमें एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम विद रियर पार्किंग कैमला इंटीग्रेशन, नेविगेशन विद लाइव ट्रैफिक एंड विकल इंफोर्मेशन और अलर्ट ऑन द स्क्रीन फर्दर एड टू द ड्राइविंग कनविनिएंस। लॉन्चिंग के मौके पर एमएसआई के सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स आरएस कल्सी ने कहा कि कस्टमर की कोर ऑफ कंसेप्चुअलाइजेशन के लिए सेंट्रिक फिलोसोफी को ध्यान में रखते हुए यह नई बलेना ब्रैंड अपील को बढ़ाएगी।
बलेनो मारुति सुजुकी के लिए हाईली कंपीटिटिव प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में रिसाउंडिंग सक्सेस रही है। रिसेंटली इसने 38 महीने के रिकॉर्ड टाइम में 5 लाख सेल्स का माइलस्टोन हासिल किया है। बलेनो 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.3 लीटर इंजन ऑप्शंस में अवलेबल रहेगी। पेट्रोल वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन का प्राइस 5.4 लाख और 7.45 लाख रुपए के बीच रहेगा।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन का प्राइस 7.48 और 8.77 लाख रुपए के बीच है। डीजल वेरिएंट ओनली मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में अवलेबल है और इसकी कीमत 6.6 लाख से 8.6 लाख रुपए के बीच हैं। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली की हैं।
नई बलेनो के वेरिएंट्स में डुअल एअरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी) एंड ब्रेक असिस्ट, प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट्स विद रिमाइंडर, आईसोफिक्स चाइल्ड रिस्ट्रेंट सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।