Toyota Glanza भारत में Introduce, जानें कार की कीमत और खासियत
टोयोटा ने भारत में ग्लेंजा लॉन्च कर दी है। इसका दिल्ली में इंट्रोडक्टरी स्टार्टिंग प्राइस 7.21 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह टोयोटा-सुजुकी जॉइंट वेंचर की पहली कार है। यह मारुति सुजुकी बलेनो का क्रॉस बेज्ड वर्जन है। यह 4 ट्रिम्स, 5 कलर्स और 2 इंजन ऑप्शंस के साथ 2 वेरिएंट में आएगी। बुकिंग्स ऑफिशियली 5 जून से ओपन हो गई है और डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।
टॉप ऑफ द लाइन वी वेरिएंट में ऑल द बेल्स एंड व्हिसल्स लाइक एलईडी हैडलैम्प्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो कंपेटिबिलिटी और एक 7.0 इंच डिस्प्ले है। साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल और 16 इंच अलॉय व्हील्स भी हैं। ग्लेंजा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डुअलजेट हाईब्रिड के रूप में ऑफर की जाएगी। 1.2 लीटर पेट्रोल 83 बीएचपी और 115 एनएम प्रोड्यूस करती है और इसमें एक फाइव स्पीड मैनुअल/सीवीटी हो सकता है।
1.2 लीटर डुअलजेट हाईब्रिड 89 बीएचपी और 113 एनएम जनरेट करता है और ओलनी 5 स्पीड मैनुअल हो सकता है। टॉर्क असिस्ट, स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलोजी और ब्रेक एनर्जी रिकवरी फंक्शन के कारण इस पर हाईब्रिड टैग लगा है। टोयोटा ग्लेंजा प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में जापानी ऑटोमेकर का बिगेस्ट फोरे है।
इसकी टक्कर होंडा जैज, फॉक्सवैगन पोलो, हुंडई एलीट आई20 और मारुति सुजुकी बलेनो से हैं। टोयोटा ग्लेंजा को 3 साल/1 लाख किमी वारंटी के साथ ऑफर कर रही है। टोयोटा ग्लेंजा जी 1.2 सीवीटी की कीमत 829900 रुपए, टोयोटा ग्लेंजा वी 1.2 एमटी 758200 रुपए और टोयोटा ग्लेंजा वी 1.2 सीवीटी 890200 रुपए है। ये सभी प्राइस दिल्ली में एक्स शोरूम के हैं।