Toyota Innova Cysta G Plus वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत...
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने पोपुलर सेलिंग इनोवा क्रिस्टा एमपीवी पर एक नया एंट्री लेवल वेरिएंट साइलेंटली इंट्रोड्यूस कर चुकी है। मॉडल अब एक नए जी प्लस ट्रिम में ऑफर किया गया है और सिर्फ डीजल इंजन के साथ। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जी प्लस के सेवन सीटर वर्जन की कीमत 15.57 लाख रुपए है, जबकि एट सीटर वर्जन की 15.62 लाख रुपए है। ये कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम की हैं।
नया वेरिएंट जीएक्स ट्रिम की तुलना में 38 हजार रुपए ज्यादा महंगा है और पैक्स इन ओनली द बैसिक फीचर्स ऑन द मॉडल। जी प्लस ट्रिम बोथ प्राईवेट व फ्लीट कस्टमर्स के मेड टू ऑर्डर आधार पर अवलेबल होगा। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जी प्लस में डुअल एअरबैग्स, पार्किंग सेंसर्स, एचवीएसी यूनिट विद वेंट्स फोर ऑल थ्री रॉज और हैलोजन हैडलैंप्स एज अपोज्ड टू एलईडी लाइट्स सीन ऑन द टॉप एंड ट्रिम्स। कार 16 इंच अलॉय व्हील्स पर राइड करती है।
मोर एक्सपेंसिव वेरिएंट्स में 17 इंच अलॉय व्हील्स हैं। इनोवा क्रिस्टा जी प्लस जो चीज मिस करती है वह है एक म्यूजिक सिस्टम, रियर डीफोगर और एक सेंटर आर्मरेस्ट इन द सैकंड रॉ इन द एट सीटर मॉडल। इससे भी ज्यादा ट्रिम में रेड और पर्ल व्हाइट कलर स्कीम्स नहीं रहेगी। नए वेरिएंट के साथ टोयोटा का एम इनोवा क्रिस्टा को मल्टी सीटर विकल चाह रहे लोगों को मोर अट्रेक्टिवली प्राइस्ड प्रपोजिशन देना है।
कार की टक्कर रिसेंटली लॉन्च्ड महिंद्रा माराजो से होगी, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए है। टोयोटा एमपीवी का स्ट्रिंग राइवल मारुति सुजुकी एर्टिगा है। अंडर द हूड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जी प्लस में कोई बदलाव नहीं है। ट्रिम सिर्फ 2.4 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन के साथ ऑफर किया गया है, जो 148 बीएचपी और 343 एनएम ऑफ पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। जी प्लस 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मैटेड है। जी प्लस ट्रिम की बुकिंग्स ओपन है।