Toyota Yaris V Optional dual-tone variant भारत में लॉन्च, कीमत...
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने भारत में यारिस डुअल टोन वेरिएंट लॉन्च कर दी है, जो यारिस वी (ओ) के नाम से जानी जाती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.97 लाख रुपए है। यारिस वी ऑप्शनल वेरिएंट मैनुअल ट्रिम (एमटी) और ऑटोमैटिक (सीवीटी) ट्रिम में अवलेबल है। यारिस वी (ओ) सीवीटी ट्रिम की कीमत 13.17 लाख रुपए है।
नई टोयोटा यारिस की हाईलाइट्स में एक डुअल टोन एक्सटीरियर विद कंट्रास्ट ब्लैक रूफ, ग्लॉस ब्लैक ग्रिल एंड ओआरवीएमएस, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, लैदरसेटे सीट्स, सेंटर कंसोल बॉक्स और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब इनक्लूड है। इस मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन. राजा ने कहा कि हम खुश हैं कि हमारे यारिस के कस्टमर्स वल्र्ड क्लास सिडान के वेल्यू प्रपोजिशंस के एप्रीशिएट कर चुके हैं।
टोयोटा यारिस पहली कार है जो अंडर 10 लाख में पहली कार है जो एक सेवन स्पीड सीवीटी ऑप्शन ऑफर करती है। हम द हैपनइन न्यू यारिस ऑफर कर डिलाइटेड हैं जो कस्टमर एक्सपेक्टेशंस और उनके फीडबैक के हिसाब से तैयार की गई है। साथ ही सिडान स्टाइल, सेफ्टी और कंफर्ट से कंप्रोमाइज किए बगैर वेल्यू फोर मनी है।
नई यारिस 3 या 7 के क्यूडीआर ऑफरिंग्स ऑप्शंस की टोयोटा फिलोसोफी के साथ बनाई गई है। लॉ कॉस्ट ऑफ ऑनरशिप, लॉ एनवीएच लेवल्स, बैटर रियर कंफर्ट विद टोयोटा यूनिक सेल्स और सर्विस एफिशिएंसी न्यू इंप्रूव्ड यासिर को मोर डिजायरेबल बनाते हैं।