2019 Triumph Scrambler 1200 XC लॉन्च, ये है कीमत
ट्रिम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने 2019 स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपए है। ग्लोबल मार्केट्स में न्यू स्क्रैम्बलर 1200 को दो वेरिएंट स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी और टॉप स्पेक स्क्रैम्बलर 1200 एक्सई वेरिएंट में ऑफर किया गया है। हालांकि भारत में ट्रिम्फ ने सिर्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी को इंट्रोड्यूस किया है। 2019 ट्रिम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी इंटीग्रेटेड गोप्रो कंट्रोल सिस्टम के साथ दुनिया की पहली मोटरसाइकिल है। 2019 ट्रिम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्सी में स्क्रैम्बलर स्टाइलिंग है।
इसमें फोर्क प्रोजेक्टर्स, शील्ड फोर डुअल हाई माउंटर एक्जास्ट, एलईडी हैडलैम्प्स, ऑक्जिलरी लैम्प्स और ब्लूटूथ फंक्शन के साथ फुल कलर टीएफटी स्क्रीन है। इसका इंटीग्रेटेड गोप्रो कंट्रोल राइडर को बाइक के स्विचगियर के वाया फोटो क्लिक और वीडियो रिकॉर्डिंग अलाऊ करता है। 2019 ट्रिम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी को मैट ब्लैक विद जेट ब्लैक अऔर ब्रूकलैंड्स ग्रीन विद खाकी ग्रीन तथा 5 राइडिंग मोड्स ऑफ रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ रोड और राइडर में ऑफर किया गया है। इंजन मैपिंग और एबीएस सेटिंग चेंजेज हैं।
अन्य फीचर्स में 21 इंच के फ्रंट ट्यूबलैस मेटजेलर टूरेंस व्हील्स, राइड बाई वायर, ब्रेम्बो एम50 मोनोब्लॉक कैलिपर्स इन द फ्रंट, ट्रेक्शन कंट्रोल हैं, जो स्विचेबल है और एक हैंडल बार है जो एडजस्टेबल है। ट्रिम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर शोएब फारूक ने कहा कि मॉडर्न क्लासिक ट्रिम्फ की भारत में लार्जेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है, जो टोटल वोल्यूम का करीब 55 फीसदी है। न्यू स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी एक बेंचमार्क सेटिंग मोटरसाइकिल है, जो डुअल पर्पज कैपेबिलिटी और मॉडन कस्टम स्टाइल को रिप्रजेंट करती है।
इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 2019 ट्रिम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी में एक 1200 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 270 डिग्री, पैरेलल ट्विन इंजन है, 90 पीएस पॉवर और 110 एनएम जनरेट करता है। रियर व्हील्स को पावर एक 6 स्पीड गियरबॉक्स से सेंट की जाती है। भारत में ट्रिम्फ स्क्रैम्बलर 1200 का कंपीटिशन डुकाटि स्क्रैम्बलर 1100 (10.90 लाख रुपए) और बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी स्क्रैम्बलर (15.90 लाख रुपए) से होगा।