KTM RC 125 ABS भारत में लॉन्च, ये है कीमत और इससे लेगी टक्कर
केटीएम आरसी 125 भारत में लॉन्च कर दी गई है। पिछले सप्ताह ही केटीएम इंडिया ने नई आरसी 125 का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर लॉन्च करते हुए कंफर्म किया था कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। 2019 केटीएम आरसी 125 एबीएस का इंट्रोडक्टरी प्राइस 1 लाख 47 हजार 213 रुपए (दिल्ली, एक्स शोरूम) है। बुकिंग्स शुरू हो गई हैं और डिलीवरी इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी।
केटीएम का कहना है नई आरसी 125 केटीएम की मोटो जीपी मोटरसाइकिल आरसी16 से इंस्पायर्ड है, केटीएम के स्टील ट्रेलिस फ्रेम और यूएसडी फॉक्र्स बाई डब्ल्यूपी जैसे प्रीमियम पाट्र्स बोस्ट किए गए हैं। आरसी 125 अपना इंजन ड्यूक 125 से शेयर करती है। यह 124 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर डीओएचसी इंजन से पावर्ड है, जो 14 बीएचपी और 12 एनएम जनरेट करता है तथा सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर्ड है।
केटीएम आरसी 125 ट्विन प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स विद डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) और एबीएस बाई बोश एज स्टैंडर्ड के साथ आएगी। ब्रेकिंग को फ्रंट पर 300 एमएम डिस्क ब्रेक अप और रियर पर 240 एमएम डिस्क डील करेगा। इस प्राइस पॉइंट पर केटीएम आरसी 125 की भिड़ंत यामाहा आर15 वी3 फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल से होगी, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.4 लाख रुपए है।
आर15 वी3 में एक 155 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 19 बीएचपी और 14.7 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। रिलेटेड न्यूज की बात करें तो नई 2020 केटीएम 390 ड्यूक पहली बार पिछले महीने स्पाई हुई थी। इसमें नया फ्रेम और स्विंगार्म अलोंग विद स्लाइटली लार्जर डायमेंशंस जैसे मेजर अपडेट्स हैं। इसे अगले साल मिलान में ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में अनवील किया जाएगा।