नजर आई नई Royal Enfield Classic 350 BS6, होंगी ये खूबियां
रॉयल एनफील्ड ने देश में जल्द ही 2020 क्लासिक 350 बीएस6 वर्जन की लॉन्चिंग की योजना बनाई है। रॉयल एनफील्ड बुलेट क्लासिक 350 ब्रिटिश ओरिजिन ब्रैंड की वन ऑफ द टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल्स है, लेकिन इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट में कंपीटिशन होने से इसकी सेल्स गिरने लगी है। नए बीएस6 बुलेट क्लासिक 350 की लॉन्चिंग से कंपनी को उम्मीद है कि वह बाजार में फिर से अपनी धाक जमा ले।
रिवाइज्ड एमिशन नॉम्र्स के चलते भारत में ऑपरेट हो रहे मेजर ऑटोमोटिव ब्रैंड्स क्लीनर इंजन या अपने एक्जिस्टिंग पावर प्लांट्स को डवलप करने में बिजी हैं। रॉयल एनफील्ड का करेंट यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन (यूसीई) पावर प्लाट कुछ समय से अराउंड है। चूंकी बीएस6 डेडलाइन करीब आ रही है, रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 क्लासिक 350 मोटरसाइकिल उतारने की तैयारी कर ली है।
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बीएस6 आने वाले दिनों में लॉन्च कर दी जाएगी। इसका इंजन करेंट क्लासिक 350 विद बीएस4 इंजन जैसा ही है। इसे गलती से न्यू जेन आरई क्लासिक 350 नहीं समझा जाना चाहिए, जो करेंटली अंडर टेस्टिंग है। न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल्स करेंट वन की जैसे पुश रॉड इंजन यूज नहीं करेगी।
फिलहाल कंपनी क्लासिक, बुलेट, थंडरबर्ड व इलेक्ट्रा रेंज विद बीएस6 पुश रॉड इंजन सेल कर रही है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बीएस6 डीलर के यहां स्पाइड हो चुकी है। इमेजेज से कंफर्म होता है कि बीएस6 रेंज न्यू कलर कॉम्बिनेशन, न्यू लोगो डिजाइन ऑन टैंक, मैटे ब्लैक इंजन, अलॉयज के साथ आएगी। प्राइस 5 पर्सेंट ज्यादा होने का अनुमान है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें