Categories:HOME > Car > Economy Car

BS6 Compliant Maruti Suzuki Wagon R और Swift Petrol लॉन्च

BS6 Compliant Maruti Suzuki Wagon R और Swift Petrol लॉन्च

मारुति सुजुकी इंडिया ने साइलेंटली मार्केट में भारत स्टेज 6 (बीएस6) कंप्लिएंट स्विफ्ट पेट्रोल और वैगन आर 1.2 को रोल्ड आउट कर दिया। इन फैक्ट फॉर्मर भी अब न्यू स्ट्रिंगेंट एआईएस-145 सेफ्टी नॉम्र्स के कंप्लिएंट है, जो बैटर क्रैश प्रोटेक्शन ऑफर करती है। साथ ही इसमें डुअल एअरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्डाइज्ड सेफ्टी फीचर्स भी हैं।
अपडेट्स के आधार पर बीएस6 कंप्लिएंट मारुति सुजुकी स्विफ्ट और वैगन आर 1.2 पेट्रोल की कीमत भी बढ़ गई है। हालांकि फिलहाल वेरिएंट वाइज प्राइस रिलीज नहीं किए गए हैं। बीएस6 कंप्लिएंट मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 5.14 से 8.89 लाख, जबकि वैगन आर 1.2 पेट्रोल की 5.10 से 5.91 लाख रुपए हो गई है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की है।

दोनों कार सेम अपडेटेड बीएस6 कंप्लिएंट 1.2 लीटर के12बी पेट्रोल इंजन से पावर्ड है, जो 83 बीएचपी और 115 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। इन फैक्ट दोनों स्विफ्ट पेट्रोल और वैगन आर 1.2 सेम ट्रांसमिशन ऑप्शंस एज वैल ए 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल एएमटी या ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) यूनिट ऑफर करते हैं।

इंजन पहले मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट के साथ इंट्रोड्यूस किया गया था, जिसे इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। डिजाइन और फीचर्स के टम्र्स में दोनों कारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया भारत में सबसे पहले बीएस-6 कंप्लिएंट कार्स इंट्रोड्यूस करने वाला कारमेकर है।

इसकी ऑफिशियल डैडलाइन 1 अप्रैल 2020 थी। फर्दरमोर बीएस6 मारुति सुजुकी वैगन आर और स्विफ्ट पेट्रोल कारमेकर ने सीएनजी वेरिएंट्स न्यू आल्टो एलएक्सआई और एलएक्सआई (0) भी लॉन्च किए हैं।

@महिलाओं को पसंद है ये टाॅप 6 स्टाइलिश स्कूटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab