Categories:HOME > Car > Economy Car

Ford Aspire CNG भारत में लॉन्च, कीमत..

Ford Aspire CNG भारत में लॉन्च, कीमत..

फोर्ड ने भारत में अपनी एस्पायर कॉम्पैक्ट सिडान में एक सीएनजी कंपेटिबल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें दो वेरिएंट्स एम्बिएंटे (6.27 लाख रुपए) और ट्रेंड प्लस (7.12 लाख रुपए) हैं। एस्पायर सीएनजी ने स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को एनश्योर करने के लिए लेटेस्ट सिक्वेंशल टेक्नोलोजी यूज की है। सीएनजी किट ईच सिलेंडर में ऑप्टिमाइज्ड गैस फ्लो एनश्योर करने के लिए इंजन कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) से इंटीग्रेटेड है।
एक्सट्रा सीएनजी सिलेंडर वेट को अकोमोडेट करने के लिए फ्रंट स्टेबलाइजर बार जैसे स्पेशल इंजीनियरिंग एलीमेंट्स एड किए गए हैं। ये सीएनजी पॉवर्ड वेरिएंट्स, स्टैंडर्ड एम्बिएंटे और ट्रेंड प्लस वेरिएंट्स जैसे हैं और इनमें सेम फीचर लिस्ट, डिजाइन और लेआउट हैं। यह एम्बेडेड सैटेलाइट नेविगेशन, इंफोटेनमेंट सिस्टम विद 7.0 इंच टचस्क्रीन, रियर व्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग, ऑटोमैटिक एअर-कंडीशनर और पॉवर विंडोज इनक्लूड करते हैं।

फोर्ड ने एक स्टेटमेंट में बताया कि सीएनजी-पॉवर्ड कॉम्पैक्ट सिडान लॉवेस्ट कॉस्ट ऑफ ऑनरशिप ऑफर करता है। यह दो साल या एक लाख किमी स्टैंडर्ड वारंटी से इक्विप्ड है। फोर्ड इंडिया में मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनय रैना ने कहा कि नई एस्पायर सीएनजी हमारे वैल्यू कंशियस कस्टमर्स के लिए यट अनादर फ्यूल एफिशिएंट और ईको फ्रेंडली अल्टरनेटिव है।

चूंकी इसकी मैनटेनेंस कॉस्ट करीब 46 पैसे प्रति किलोमीटर ही है, नई एस्पायर सीएनजी परफोरमेंस, सेफ्टी या स्पेस से कंप्रोमाइज किए बिना कस्टमर्स को ग्रेट पीस ऑफ माइंड ऑफर करेगी।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab