Kia Seltos भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
किआ मोटर्स ने भारत में सेल्टोस कार लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपए से शुरू होती है और 15.99 लाख रुपए का टॉप स्पेक वेरिएंट है। ये सभी कीमत एक्स शोरूम हैं। सेल्टोस, किआ की फस्र्ट ऑफ द मैनी प्रॉडक्ट्स इन इंडिया और यह पांच पॉवरट्रेन ऑप्शंस व सात कलर ऑप्शंस में अवलेबल है। अपीयरेंस वाइज किया सेल्टोस का वेरी बिजी यट लाइकेबल फ्रंट डिजाइन है।
क्रोम फिनिश्ड करेक्टरिस्टिक टाइगर नोज ग्रिल स्टाइििलश पेयर ऑफ हैडलैम्प्स से फ्लेंक्ड है, जो एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड है। होरिजोनटली स्टेक्ड फोग लैम्प्स भी साइड पर हैंडसम दिखते हैं। क्रेटा लाइक सिलहोटे इनस्टेंटली लाइकेबल है। सेल्टोस स्टैंडर्ड के रूप में 16 इंच व्हील्स पर सिट करती है, लेकिन हायर वेरिएंट्स में 17 इंच तक अपग्रेड हो सकती है।
इनसाइड की बात करें तो कैबिन फीचर लोडेड और वेल लेड आउट है। डुअल टोन ब्लैक और बीज एक फ्लैट बॉटल मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल डिसप्ले फोर द ऑटोमैटिक एअर कॉन यूनिट स्पोर्ट करता है। जीटी लाइन पर एक कंट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग एज वैल एज स्पोर्टी उपहोलस्ट्री।
पार्टी पीस लार्ज पैनल है जो 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर से इंटीग्रेट है। किआ सेल्टोस के टॉप स्पेक वेरिएंट के साथ हैड्स अप डिसप्ले ऑफर करता है। फीचर्स के टम्र्स में फाइव सीटर कार में एट स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, साउंड मूड लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, यूवीओ कनेक्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड एअर प्योरिफायर, वेंटिलेटेड सीट्स हैं।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे