Maruti Suzuki के वाहनों की बिक्री नवंबर में 1.9 फीसदी घटी
देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री
बीते महीने नवंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 1.9 फीसदी घटी।
मारुति ने नवंबर 2019 में 1 लाख 50 हजार 630 वाहन बेचे, जबकि कंपनी के
वाहनों की बिक्री पिछले साल नवंबर में 1 लाख 53 हजार 539 हुई थी।
मारुति
सुजुकी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस साल नवंबर में उसने घरेलू
बाजार में 1 लाख 39 हजार 133 यात्री वाहन बेचे जोकि पिछले साल से 3.3 फीसदी
कम है। वहीं, हल्के व्यावसायिक मॉडल-सुपर कैरी-वाहनों की बिक्री 2267 रही
जोकि पिछले साल से 6.5 फीसदी अधिक है।
मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में
नवंबर के दौरान कुल 1 लाख 41 हजार 400 वाहन बेचे जोकि पिछले साल के इसी
महीने के मुकाबले 3.2 फीसदी कम है। मारुति के वाहनों का निर्यात बीते महीने
7.7 फीसदी घटकर 6944 वाहन रह गया।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें