Maruti Suzuki : भारत में पार किया 6 लाख ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कारों की बिक्री का आंकड़ा
मारुति सुजुकी ने भारत में 6 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कारें बेच
दी हैं। इन 6 लाख ऑटोमैटिक कारों में से 5 लाख से ज्यादा वाहन ऑटो गियर
शिफ्ट (एजीएस) टेक्नोलोजी से इक्विप्ड थे। कंपनी का दावा है कि पिछले पांच
साल में ऑटोमैटिक विकल की सेल्स एक्सेलरेट हुई है, स्पेशियली साल 2014 में
सिलेरियो को एजीएस के साथ इंट्रोड्यूस करने के बाद।
करेंटली मारुति सुजुकी
12 मॉडल्स में एक ऑटोमैटिक ऑप्शन ऑफर करती है, जो तीन डिफरेंट ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस), ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) और
कंटिन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) की चॉइस के साथ है। एजीएस ऑल्टो
के-10, एस-प्रेसो, वैगन आर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर और वितारा
ब्रेजा में ऑफर्ड है।
एटी ट्रांसमिशन अर्टिगा, सियाज व एक्सएल6 जबकि सीवीटी
टेक्नोलोजी बलेनो में इक्विप्ड है। इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया
लिमिटेड के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची अयुकावा ने कहा कि मारुति
सुजुकी इंडियन मार्केट में बेस्ट ऑफ ऑटोमोटिव टेक्नोलोजी ब्रिंग करने के
लिए कमिटेड है।
यह मेजर माइलस्टोन न्यू टेक्नोलोजीज के लिए ग्रोइंग कस्टमर
एक्सेपटेंस को रिफ्लेक्ट करता है, जो कंफर्ट एंड ईज ऑफ ड्राइविंग प्रोवाइड
करता है। मारुति सुजुकी के ऑटोमैटिक विकल बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई,
पुणे, मुंबई व दिल्ली जैसे शहरों में काफी पॉपुलर हैं।