मारुति की नई आल्टो SUV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट,जानिए कब होगी लॉन्च!
Page 1 of 4 23-03-2019
नई
दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी सबसे फेमस कार
ऑल्टो जल्द ही नए रंगरूप में नजर आएगी। इस न्यू जेनरेशन ऑल्टो मिनी एसयूवी
को आप पहले के सभी अलग लुक से लग लुक में देखेंगे।
बताया जा रहा है कि
ऑल्टो की लगातार टेस्टिंग चल रही है और कुछ दिनों पहले उसे टेस्टिंग के
दौरान स्पॉट भी किया गया था।
नई आल्टो और पुरानी आल्टो का कोई मुकाबला नहीं
होगा। नई मारुति ऑल्टो पुरानी ऑल्टो की जगह लेने के लिए बिल्कुल तैयार है।
यह काफी जल्द भारत में अपने कदम रखेंगी।