शाओमी ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 2,999...
नई
दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी को आप बजट स्मार्टफोन और
अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए जानते हैं। लेकिन अब शाओमी ने नई
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च कर दी है। स्मार्टफोन मार्केट में पहचान बनाने
के बाद शाओमी ने लाइफस्टाइल मार्केट में कदम रखा है।
कंपनी ने इस टू व्हीलर
को हीमो टी1 नाम दिया है। ये बाइक एक साइकिल और मोपेड का मिला जुला रूप
है। शाओमी हीमो टी1 की चीन में कीमत 2,999 युआन (लगभग 31,110 रुपए) है। इस
टू व्हीलर को चीनी नागरिक 4 जून 2019 से खरीद सकेंगे।
बता दें कि ये टू
व्हीलर अभी चीन में ही लॉन्च हुई है। बता दें शाओमी हीमो टी1 यह इलेक्ट्रिक
साइकिल है लेकिन इसकी बॉडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह है। सही मायने में यह
एक मोपेड है।