ऑडी इंडिया ने पेश की नई ऑडी ए6 भीतर व बाहर, दोनों तरफ से बिल्कुल नई
मुंबई । जर्मन लक्ज़री कार विनिर्माता ऑडी ने आज नई ऑडी ए6 को भारत में लांच
किया। आकर्षक कीमत पर उपलब्ध यह कामयाब मॉडल ताकतवर 2.0L TFSI इंजन से
लैस है जो 180kW (245 hp) की शक्ति और 370 NM टॉर्क पैदा करता जिसके दम पर
कार महज़ 6.8 सेकिंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती
है। पूरी तरह कनेक्टिड, आरामदेह, स्पोर्टी व नफासत से तराशी गई नई ऑडी ए6
45 TFSI अब भारत में सारी ऑडी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। इसकी मूल्य रेंज
रु. 54,20,000 से आरंभ होती है।
इस लांच पर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ''नई ऑडी ए6 के लांच के साथ हम इस कामयाब
फुल साइज़ सिडैन की 8वीं जैनरेशन को प्रस्तुत कर रहे हैं जो इस सैगमेंट में
कई इनोवेशंस के संग आई है। नई ऑडी ए6 सर्वोत्तम लक्ज़री और टेक्नोलॉजी का
संगम है, इसके साथ हम देश में अपने पहले BS-VI अनुपालक मॉडल का भी प्रवेश
करा रहे हैं। चाहे डिजिटलाइज़ेशन हो, आरामदेयता या स्पोर्टीनेस - नफासत से
तराशी गई नई ऑडी ए6 लक्जरी क्लास में एक मल्टी-टैलेंट है और हमें विश्वास
है कि यह भारत में हमारे बैस्ट-सैलिंग मॉडलों में से एक बनेगी।''
ढिल्लों ने कहा, ''नई ऑडी ए6 एक ऐसी कार है जो उन्हें आकर्षित करेगी जो
ड्राइव करने के साथ ही ड्राइव किया जाना भी पसंद करते हैं। यह फ्रंट और
रियर सीट कम्फर्ट का मेल है जिसमें बहुत से गैजेट पेश किए गए हैं जो
उपभोक्ताओं को बेहद पसंद आएंगे। नई ऑडी ए6 के इस लांच तथा 2020 में होने
वाले विविध लांच के साथ हमें विश्वास है हम भारत में अपना कार पार्क
बढ़ाएंगे।''
ऑडी इंडिया की डिजिटलाइज़ेशन संबंधी गतिविधियों के बारे
में श्री ढिल्लों ने कहा, ''भारत में हम ऑडी में डिजिटल ग्राहक केन्द्रित
कदमों पर प्रमुखता से ध्यान दे रहे हैं। नई ऑडी ए6 के साथ हम ’माय ऑडी
कनेक्ट’ ऐप को उद्घाटन ऑफर के अंतर्गत 31 दिसंबर 2019 तक बतौर
कॉम्पलिमेंट्री ऑफर कर रहे हैं। ’माय ऑडी कनेक्ट’ ऐप ऑडी स्वामी की
जीवनशैली को पूर्णता प्रदान करता है - हम भारत में कई फीचर पहली बार
प्रस्तुत कर रहे हैं। तकनीक-चालित, नए ज़माने के समाधानों के जरिए हम चाहते
हैं कि हमारे ग्राहक वह अनुभव करें जिसके लिए ब्रांड ऑडी सही मायनों में
जाना जाता है और वह है- Vorsprung durch Technik ।''
ऑडी इंडिया ने
ऑगमेंटिड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी ऐलीमेंट पेश किए हैं जो ग्राहकों को
एक ऐसी कार का लुक व फील देते हैं जिसे खरीद से पहले कॉनफिगर किया जा सकता
है। अपने डिजिटल रिटेल इनिशिएटिव के तहत ऑडी इंडिया ई-कॉमर्स को अगले स्तर
तक लेकर गई है जहां अब उपभोक्ता सीधे ऑनलाइन ऑडी शॉप
(https://www.audiindia.in/audishop/) से मर्चेंडाइज़ खरीद सकते हैं।
नई ऑडी ए6 - खासियतों पर एक नज़र
ऑपरेटिव सिस्टम
नया
MMI टच रिस्पाँस ऑपरेटिंग और डिस्प्ले कॉन्सेप्टः दो टचस्क्रीन
टैक्टाइल व अकाउस्टिक फीडबैक एवं इंटेलीजेंट टैक्स्ट इनपुट के साथ
ऑनबोर्ड व ऑनलाइन सर्च के साथ नेचुरल लैंग्वेज वॉइस कंट्रोल
फुल एचडी रिज़ोल्यूशन (1,920 x 720 pixels) के साथ ऑडी वर्चुअल कॉकपिट तथा स्टीयरिंग व्हील पर ऑपरेशन
ऑडी ए6 में ड्राइवर प्रोफाइल जो 7 ड्राइवरों के लिए निजीकृत सैटिंग स्टोर कर सकता है
इंफोटेनमेंट और ऑडी कनेक्ट
MMI नेविगेशन प्लस, 25.65 सें.मी. (10.1 इंच) डिस्पले के साथ तथा MMI टच रिस्पाँस
ड्राइवर की पसंद के आधार पर सैल्फ-लर्निंग फंक्शन के साथ नैविगेशन
3डी साउंड के साथ बैंग एंड ओलुफसेन प्रीमियम साउंड सिस्टम
ऑडी
स्मार्टफोन इंटरफेस, ऑडी फोन बॉक्स और वासरलैस चार्जिंग के साथ ताकि कॉल्स
की जा सकें व रिसीव की जाएं और फोन को सुविधा से चार्ज किया जा सके
ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसरों के साथ ऑडी पार्क असिस्ट
लेन डिपार्चर वार्निंग
ब्रोड-बेस्ड इलेक्ट्रिफिकेशन
माइल्ड-हाइब्रिड
टेक्नोलॉजी (MHEV] माइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) वाया बैल्ट
ऑल्टरनेटर स्टार्टर और अतिरिक्त लिथियम-आयन बैटरी, 12V सबसिस्टम
डभ्म्ट
टेक्नोलॉजी कम्बशन इंजन स्विच्ड ऑफ होने के साथ कोस्टिंग होने देती है, हाई
रिकुपरेशन पावर और ऐक्सटेंडेड स्टार्ट-स्टॉप ऑपरेशन इसकी विशेषताएं हैं
डभ्म्ट सिस्टम को कार के सेंसर से जोड़ा गया है जिससे दक्षता व आराम में इजाफा हुआ है
बॉडी एवं इंटीरियर
लगेज कम्पार्टमेंट, बढ़ी हुई लोडिंग विड्थ और 530 लीटर क्षमता के साथ
सेंसर-कंट्रोल्ड ऐक्टिवेशन के साथ इलेक्ट्रिक ट्रंक लिड, किकिंग मूवमेंट के माध्यम से मिश्रित स्टील और ऐल्युमीनियम कंस्ट्रक्शन के साथ बॉडी बेहतरीन कठोरता प्रदान करती है
एयरोअकाउस्टिक और एयरोडायनमिक्स के साथ टॉप परफॉरमेंस
नव विकसित लैदर/ लैदरेट सीटें
बड़ी पैनोरामिक ग्लास सनरूफ
सस्पेंशन
डायरेक्ट रेश्यो प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग
खराब सड़कों से निपटने के लिए विशेषतौर पर डिजाइन किए गए कम्फर्ट हैवी ड्यूटी सस्पेंशन
इलेक्ट्रॉनिक चेसिस प्लैटफॉर्म ;म्ब्च्द्ध ऐडजस्टेबल कम्पोनेंट्स का नेटवर्क्ड कंट्रोल प्रदान करता है
ऑडी ड्राइव सेलेक्ट डायनमिक हैंडलिंग सिस्टम, विभिन्न प्रोफाइल्स के साथ
पावरट्रेन
ऑडी ए6 TFSI esa 2.0L TFSI इंजन लगा है जो 180KW (245hp) की ताकत और 370 NM का टॉर्क पैदा करता है
7 स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांस्मिशन
0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 6.8 सेकिंड में
ऐक्सटीरियर एंड लाइटिंग डिजाइन
तनी हुई रूफलाइन और शॉर्ट ओवरहैंग्स के साथ टेक्निकल, खूबसूरत डिजाइन
चौड़ी, लो-सैट सिंगलफ्रेम ग्रिल, ताकत से तैयार एयर इनलेट
व्हील्स पर शानदार कॉन्टूर, साइड-व्यू के साथ, त्रिआयामी आकार का रियर
हाई-रिज़ोल्यूशन हाई बीम के साथ मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स, डायनमिक लाइट फंक्शन
इंटीरियर डिज़ाइन, रंग और सामग्री
क्लीन डिजाइन, आर्किटेक्चर का निर्बाध फ्यूज़न और ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट के साथ इंटीरियर
लगभग अदृश्य इंटिग्रेटिड 25.65 सें.मी. (10.1 इंच) डिस्प्ले, केवल कुछ बटन और कंट्रोल्स
इंटीरियर के लिए ऐम्बियेंट कॉन्टूर लाइटिंग
मदर ऑफ पर्ल बीज और ओकापी ब्राउन रंग-संयोजनों में उपलब्ध इंटीरियर
4-ज़ोन एयर कंडीशनिंग
मेटल फिनिश वालनट ब्राउन में इन-लेज़
रियर में ऑडी म्यूज़िक इंटरफेस
स्टीयरिंग कॉलम का इलेक्ट्रिक ऐडजस्टमेंट
ड्राइवर साइड सीट और मिरर के लिए मैमोरी फंक्शन
73 L फ्यूल टैंक
45.72cms (18”) अलॉय व्हील्स पर 225/55 R18 सेक्शन टायर
ऑडी के बारे में...