Categories:HOME > Car > Luxury Car

लेक्सस ने लॉन्च की MPV, जानें क्या है फीचर

लेक्सस ने लॉन्च की MPV, जानें क्या है फीचर

नई दिल्ली। जापान की लग्जरी कार ब्रैंड लेक्सस ने 2019 शंघाई ऑटो शो के दौरान पहली एमपीवी- एलएम पेश की है। कंपनी जल्द ही इसे चीन और एशियाई बाजार में लॉन्च करेगी। लेक्सस एलएम को दो वेरिएंट्स-एलएम 350 और एलएम 300एच में उतारा जाएगा।
लेक्सस की एलएम अपनी सहयोगी कंपनी टॉयोटो के अल्फर्ड एमपीवी पर बेस्ड होगी जो पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगी।

नई एलएम एक टिपिकल और बॉक्सी एमपीवी है। लेक्सस एलएम के फ्रंट में क्रोम के साथ ब्रांड की सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, एल-शेप्ड फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है।

इसके अलावा एलएम में विंडो लाइन अप के लिए क्रोम स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस एमपीवी के रियर टेलगेट और बंपर पर भी क्रोम का काफी इस्तेमाल किया है। एलएम की टेल-लाइट्स एलईडी यूनिट्स से लैस हैं।

@देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab