महिंद्रा XUV300 की बुकिंग शुरू
Page 1 of 2 10-01-2019

नई दिल्ली। महिंद्रा समूह की कंपनी
महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने एक्सयूवी300 की बुकिंग शुरू करने की घोषणा
की है, जो एक स्टाइलिश नया कांपैक्ट एसयूवी है। इस एसयूवी को अगले महीने
लांच किया जाएगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के बिक्री और विपणन प्रमुख वी.जे.
राम नकारा के हवाले से एक बयान में कहा गया, "एक्सयूवी300 की प्रतिस्पर्धा 8
से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) वाले एसयूवी से होगी।
एक्सयूवी का न
सिर्फ प्रदर्शन बढ़िया है, बल्कि इसमें श्रेणी-में-प्रथम हाई-टेक फीचर्स और
श्रेणी-में-सर्वोत्तम सुरक्षा फीचर्स हैं। इसमें 7 एयरबैग हैं, जो किसी भी
5 सीटर में नहीं दिया गया है।"
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश