Categories:HOME > Bike > Scooter

Most Advanced Activa होगा Honda 6G

Most Advanced Activa होगा Honda 6G

होंडा एक्टिवा ने 2019 के एंडेड फाईनेंशियल ईयर में 3008334 यूनिट की सेल की, जो प्रीवियस फाईनेंशियल ईयर की तुलना में 4 फीसदी कम है। हालांकि पोपुलर स्कूटर ने अपने सेगमेंट में क्राउन रिटेन करने के लिए बढिय़ा किया है। चूंकी मार्केट में मोर एंड मोर ऑटोमैटिक स्कूटर्स लैंडिंग कर रहे हैं, मार्केट डायनेमिक्स व कस्टमर प्रेफरेंसेज इवॉल्व हो रही हैं। होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) नेक्स्ट जनरेशन एक्टिवा पर काम कर रही है, जिसका एम चेंजिंग मार्केट को एड्रेस करना है।
माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में होंडा एक्टिवा 6जी को रिवील किया जा सकता है। इसे सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि इंजन और राइडिंग डायनेमिक्स में भी अपडेट किया जाएगा। ऑटोमैटिक स्कूटर बीएस-सिक्स डेडलाइन 1 अप्रैल 2020 के लिए शोरूम्स तक पहुंच जाएंगे। नेक्स्ट जन एक्टिवा में नया क्या होगा? 2020 होंडा एक्टिवा में कनेक्टिविटी वन ऑफ द मैन आस्पेक्ट्स होगा।

नेक्स्ट इटरेशन कई न्यू फीचर्स के साथ पैक होगा, जो प्लीजेंट सरप्राइज के रूप में आ सकते हैं। फिलहाल टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चला, लेकिन एक्टिवा अपने टाइम प्रूवन 110 सीसी एअर कूल्ड एचईटी (होंडा ईको टेक्नोलोजी) इंजन और सीवीटी को रिटेन कर सकता है। बीएस-सिक्स एमिशन नॉम्र्स को कंप्लाई करने व मोर प्रेसाइज इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन को मोटर कार्बोरेटर को डिच कर सकती है।

ईएफआई न सिर्फ एमिशंस रिड्यूस करेगी, बल्कि फ्यूल इकोनोमी व परफोरमेंस भी इम्प्रूव करेगी। सिक्स्थ जनरेशन ऑटोमैटिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, ऑप्शनल फ्रंट डिस्क, टेलीस्कोपिक फॉक्र्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स जैसे प्रीमियम और ट्यूबलैस टायर्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई स्टैंडर्ड फीचर्स की संभावना है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab