Categories:HOME > Bike > Sports Bike

बजाज ने लॉन्च की पल्सर 125 नियॉन, दो वेरिएंट में उपलब्ध, जानिए कीमत

बजाज ने लॉन्च की पल्सर 125 नियॉन, दो वेरिएंट में उपलब्ध, जानिए कीमत

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कंपनी ने पल्सर फैमिली (Bajaj Pulsar family) की सबसे किफायती बाइक लॉन्च कर दी है। बजाज ने पल्सर का 125 सीसी वेरिएंट बजाज पल्सर 125 नियॉन लॉन्च (Bajaj Pulsar 125 Neon) कर दी है। पल्सर 125 नियॉन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 64 हजार रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। ये कीमत बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की है जबकि बाइक का फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट 66,618 रुपए की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत पर आता है। नई पल्सर 125 नियॉन कंपनी की पोर्टफोलियो में पल्सर 150 से नीचे है, जिसकी कीमत 68 हजार रुपए से ज्यादा (एक्स शोरूम) है। ये बाइक तीन कलर- नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
बजाज ऑटो कंपनी ने पल्सर के 125 सीसी वेरिएंट की लाकर उत्साहित हैं। नई पल्सर 125 नियॉन उन लोगों के लिए एक नया प्रीमियम कम्यूटिंग सेगमेंट खोलेगी, जो हमेशा से स्पोर्टी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं। जिसमें उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस, स्टाइल और आकर्षक कीमत पर थ्रील मिले।'

पल्सर 125 नियॉन में 125 सीसी का डीटीएसआई इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 11.8 बीएचपी की आधिकतम ताकत और 6,500 आरपीएम पर 11 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि इंजन तेज स्पीड पर भी बेहतरीन ऑपरेशन बनाए रखता है। पल्सर 125 नियॉन में 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स मिलता है, जो राइडर को आसानी से गियर शिफ्ट की सुविधा प्रदान करता है। पल्सर 125 नियॉन का वजन 140 किलोग्राम है।

गौरतलब है कि पल्सर 125 को कंपनी ने बाइक्स की बढ़ती कीमत को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू होने के बाद 125 सीसी और उससे ऊपर की बाइक्स में सीबीएस आवश्यक हो गया है जबकि 150 सीसी और उसके ऊपर की बाइक्स में एसबीएस का फीचर आवश्यक है। 1 अप्रैल 2020 के बाद बीएस 6 नॉर्म्स लागू हो जाएंगे, जिसके बाद बाइक्स की कीमत और ज्याद बढ़ेगी। इन बातों को ध्यान में रखते हुए बजाज ने नई पल्सर 125 लॉन्च की है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab