BAJAJ की इन बाइकों में शामिल हुआ एबीएस नया फीचर
नई दिल्ली। दिग्गज
टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी बाइक्स को अप्रैल 2019 से लागू
होने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स के तहत तैयार करने में जुटी है। इसी के तहत
कंपनी पल्सर 150 ट्वीन डिस्क, पल्सर 180, पल्सर 220एफ और एवेंजर क्रूज 220
में एबीएस फीचर शामिल कर दिया है। लीक हुई तस्वीरों में यह जानकारी सामने
आई हैं।
पल्सर और एवेंजर के अपडेटेड मॉडल्स कंपनी के डीलरशिप्स पर पहुंचने
लगे हैं। डीलरशिप्स पर ही इनकी लीक हुई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां से
एबीएस की जानकारी पता चली है। कंपनी इन दोनों अपडेटेड बाइक्स को जल्द ही
आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। पल्सर 150 ट्विन डिस्क, पल्सर180, पल्सर
220एफ और एवेंजर क्रूज 220 में कंपनी ने सिंगल चैनल एबीएस दिया है।
कंपनी
ने इन सभी बाइक्स में एबीएस के अलावा मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया है।
अवेंजर क्रूज 220 में 220सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,400आरपीएम पर
19 बीएचपी की पावर और 7,000आरपीएम पर 17.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, पल्सर 180 में 17एचपी/14.2 एनएम वाला 178.6सीसी इंजन लगा है। अपडेटेड
पल्सर 220एफ में एबीएस के अलावा नए ग्राफिक्स और अंडरबेली काउल दिया गया
है। इसमें 220सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 20.9 एचपी की पावर
और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
वहीं, पल्सर 150 ट्विन डिस्क की बात
करें, तो इसमें 149.5 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 14 एचपी की पावर और
13.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि नए सेफ्टी नॉम्र्स के तहत
अप्रैल 2019 से 125 सीसी या उससे अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक्स में एबीएस
होना अनिवार्य है।
नॉन एबीएस पल्सर 220एफ की कीमत 97,446 रुपए, पल्सर
180 की कीमत 85,523 रुपए, पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 80,794 रुपये और
एवेंजर क्रूज 220 की कीमत 96,922 रुपए है। सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं।
वहीं, एबीएस मॉडल की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।