Royal Enfield Classic 350 S भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 350 का एक अफोर्डेबल वेरिएंट क्लासिक 350 एस
लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए है।
पिछले दिनों बुलेट 350 केएस (किक स्टार्ट) और बुलेट 350 ईएस (इलेक्ट्रिक
स्टार्ट) का एक अफोर्डेबल वर्जन बुलिेट 350 एस भी लॉन्च किया गया था।
क्लासिक 350 एस में एस का मतलब सिंगल चैनल एबीएस की प्रजेंस है, जो क्लासिक
350 में एक डुअल चैनल एबीएस यूनिट में नहीं था।
एस मॉडल मोर अफोर्डेबल है,
जब कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक 350 से तुलना करते हैं तो। स्टैंडर्ड
क्लासिक 350 की तुलना में क्लासिक 350 एस की कीमत 9000 रुपए कम है (एक्स
शोरूम)। अनलाइक डिजाइन चेंजेज, क्लासिक 350 की परफोरमेंस स्टैंडर्ड मॉडल से
सिमिलर है। पॉवर यूनिट 19.8 बीएचपी और 28 एनएम पीक टॉर्क का मैक्जिमम पॉवर
जनरेट करती है।
यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से मैटेड है। रॉयल एनफील्ड
क्लासिक 350 एस में एक टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट पर है, जबकि रियर
में ट्विन गैस चाज्र्ड शॉक एब्जोर्बर्स हैं। क्लासिक 350 एस में फ्रंट पर
एक डिस्क ब्रेक है और रियर पर अब एक ड्रम ब्रेक सेटअप है। क्लासिक 350 एस
में सेम मोटर व अंडरपिनिंग्स हैं जो बुलेट 350 में है, लेकिन इसमें क्रोम
ट्रिम नहीं है।
एडिशनली क्लासिक 350 में लोगो के लिए एक न्यू डिकैल के साथ
कंट्रास्ट कलर्ड फ्यूल टैंक है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एस दो कलर प्योर
ब्लैक और मर्करी सिल्वर में लॉन्च की गई है। हाउएवर कॉस्ट कटिंग के कारण
रॉयल एनफील्ड 350 एस के डिजाइन में कई ब्लैकेंड कंपोनेंट्स हैं, जिनमें
इंजन, बॉडी फेंडर्स, व्हील्स, रियर व्यू मिरर्स इनक्लूड हैं।