Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
जीप ने भारत में कंपास ट्रेलहॉक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 26.8 लाख रुपए है। यह हायर ग्राउंड क्लीयरेंस, डीजल एटी और एक्टिव ड्राईव 4 गुणा 4 टेक्नोलोजी के साथ कंपास के ऑफ रोड ओरिएंटेड वर्जन है। कंपास ट्रेलहॉक को एक बीएस सिक्स कंप्लिएंट 2.0 लीटर डीजल पावर देता है।
यह 170 बीएचपी और 350 एनएम प्रोड्यूस करता है और एक नाइन स्पीड एटी से मैटेड होता है। कंपास ट्रेलहॉक को हुंडई टुकसन (4 गुणा 4 एटी) जैसी कारों से टक्कर मिलेगी। एफसीए इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने कंपास ट्रेलहॉक की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि हम ट्रेलहॉक में काफी कुछ जीप डीएनए ऑफर कर रहे हैं।
हमें भरोसा है कि भारतीय ग्राहक इसे सराहने के साथ आनंद उठाएंगे। हमारे ट्रेल रेटेड ऑल व्हील ड्राईव एसयूवी में ऑल द कोर इनग्रेडिएंट्स हैं, जो एक जीप एसूयवी में होने चाहिए। एडिशनली यह इंडियन कस्टमर्स की इंटेलिजेंट ड्राइविंग एड्स के एस्पिरेशन को डिलिवर करती है और अर्बन व एडवेंटरस के लिए इक्विपमेंट है। यह ऑक्यूपेंट्स की सेफ्टी को प्रायोरिटी देती है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे