Maruti Suzuki Vitara Brezza Sports Edition भारत में लॉन्च, कीमत...
मारुति सुजुकी वितारा ब्रेजा भारत में हॉटेस्ट सेलिंग सबकॉम्पैक्ट एसयूवी
है। कंपनी 2016 में लॉन्चिंग से अब तक 4.35 लाख यूनिट बेच चुकी है। मारुति
अब इस रेंज को स्पाइस अप करने की कोशिश कर रही है। मारुति सुजुकी ने अब
वितारा ब्रेजा को एक नए स्पोट्र्स एडिशन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत
रेगुलर मॉडल से 29990 रुपए ज्यादा है। इसलिए इसका प्राइस 7.98 लाख रुपए
(दिल्ली में एक्स शोरूम) से शुरू होता है।
वितारा ब्रेजा के अपडेट्स एसयूवी
को स्टाइल कोशंट देने के लिए एम्ड किए गए हैं और लिमिटेड टू कॉस्मैटिक्स।
लिमिटेड एडिशन मॉडल एसेनशियली एसेसरीज पैकेज गेट करता है, जो मॉडल के एनी
वेरिएंट पर कस्टमाइज्ड किया जा सकता है। कस्टमर्स नए सीट कवर्स, डिजाइनर
मैट्स, साइड क्लैडिंग, बॉडी ग्राफिक्स, फ्रंट एंड रियर गार्निश, लेदर
स्टीयरिंग कवर, डोर सिल गार्ड, व्हील आर्च किट और नेक कशन जैसी वाइड रेंज
ऑफ एसेसरीज में से चूज कर सकते हैं।
मारुति सुजुकी वितारा ब्रेजा के
फेसलिफ्टेड मॉडल को नए बीएस6 कंप्लिएंट पावरट्रेन को इंट्रोड्यूस करने के
लिए भी गियरिंग अप हो रही है। मारुति सुजुकी फिलहाल वितारा ब्रेजा को ओनली
1.3 लीटर डीडीआईएस 200 डीजल इंजन के साथ ऑफर कर रही है जो बीएस6 नॉम्र्स के
ऑनसेट फेज्ड आउट हो जाएगा। फेसलिफ्टेड वितारा ब्रेजा को बीएस6 कंप्लिएंट
वर्जन ऑफ 1.2 लीटर के12 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी।