Nissan Kicks भारत में लॉन्च, कीमत...
निसान ने ऑल न्यू किक्स एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें दो पेट्रोल व चार डीजल पॉवर्ड मॉडल्स और 11 कलर स्कीम्स (7 सिंगल टोन एंड फोर डुअल टोन) अवलेबल है। निसान किक्स की डिलीवरी जनवरी के अंत से शुरू हो जाएगी। किक्स एक्जेक्टली इंटरनेशनल स्पेक मॉडल जैसी दिखती है। लेकिन यह एक डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो इसे स्लाइटली बिगर बनाती है। स्टाइलिंग में वी मोशन डिजाइन और ओवरऑल डिजाइन मैसकुलाइन व हैंडसम लुकिंग है।
कैबिन भी अटरली मॉर्डन है और यह ऑल द बेल्स और व्हिसल से लोडेड है जो मिड लेवल क्रॉसओवर से एक्सपेक्टेड है। निसान किक्स के ऑल वेरिएंट्स में डुअल फ्रंट एअरबैग्स, एलईडी डीआरएलएस, पॉवर विंडोज, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मिरर्स विद इंटीग्रेटेड इंडीकेटर्स एंड क्लाइमेट कंट्रोल विद रियर एसी वेंट्स हैं।
एक्सवी वेरिएंट ऑनवड्र्स से एक 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम स्टैंडर्ड है जबकि टॉप स्पेक एक्सवी प्री ऑप्शन वेरिएंट में एक सेगमेंट फस्र्ट 360 डिग्री सराउंड कैमरा है। इंजन ऑप्शन में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी व 142 एनएम जनरेट करता है और यह फाइव स्पीड मैनुअल से मैटेड है। 1.5 लीटर डीजल इंजन 108 बीएचपी और 240 एनएम प्रोड्यूस करता है विद सिक्स स्पीड मैनुअल।
पेट्रोल वेरिएंट्स में एक एआरएई सर्टिफाइड एफिशिएंसी ऑफ 14.23 किमी प्रति लीटर, जबकि डीजल में 20.4 किमी प्रति लीटर है। डीजल वर्जन ऑल वेरिएंट्स में अवलेबल है, जबकि पेट्रोल ऑप्शन एक्सएल व एक्सवी वेरिएंट्स में लिमिटेड है। निसान किक्स की टक्कर हुंडई क्रेटा, रेनाल्ट डस्टर, मारुति सुजुकी एस क्रॉस से होगी।