Categories:HOME > Car > Sports Car

Nissan का मोस्ट प्रीमियम SUV भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Nissan का मोस्ट प्रीमियम SUV भारत में इस दिन होगा लॉन्च

पैशन, एडवेंचर और इंटेलीजेंस के लिए मशहूर निसान किक्स एडवांस टेक्नोलोजी इंटीग्रेशंस के साथ आएगी। यह ड्राइविंग एक्सपीरियंस को सिम्पलीफाई और इंप्रूव करेगी। निसान इंटेलीजेंट मोबिलिटी से पॉवर्ड किक्स ड्राईवर को विकल से कनेक्ट करत है, जिससे वे टूगेदर ड्रिफ्ट कर सके और सिंगल यूनिट के रूप में फंक्शन करे।
किक्स साथ ही फस्र्ट इन सेगमेंट अराउंड व्यू मोनिटर एंड निसान कनेक्ट ऑफर कर रही है, जो स्मार्टवाच कनेक्टिविटी और ओवर 50 फीचर्स के साथ आती है। लंबे इंतजार के बाद निसान इंडिया किक्स एसयूवी को 22 जनवरी को ऑफिशियली लॉन्च करेगी। डिजाइन की बात करें तो किक्स कॉन्फिडेंस दिखाती है और इसे आप पहली झलक में नोटिस कर सकते हैं।

इसका डिजाइन ऐसा है कि एवरी एलीमेंट और फीचर अलाइव अपीयर होता है और लगता है कि कोई स्टोरी कह रहे हो। की फीचर्स में निसान सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स विद डीआरएलएस, आर17 5-स्पोक मशीन्ड अलॉय व्हील्स, डोर माउंटेड ओआरवीएम विद इंडीकेटर्स, शार्क फिट एंटीना, बूमरेंग टेल लैम्प्स और फ्लोटिंग रूफ रेल्स इनक्लूड हैं।

निसान किक्स इंटीरियर्स में ग्रेट केयर रखी गई है और बेस्ट क्वालिटी व प्रीमियम लुक की फीलिंग के लिए हाई ग्रेड मैटेरियल्स यूज किए गए हैं। इसमें डुअल टोन कलर थीम (ब्लैक एंड ब्राउन) है, जो चॉकलेटी वाइब्स रखने के साथ इररेजिस्टेबल दिखता है। की फीचर्स में सपल लैदर सीटिंग, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मूड लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, रेट्रो मॉडर्न सुपरविजन क्लस्टर और स्मार्टवाच कनेक्टिविटी विद 50 प्लस फीचर्स हैं।

निसान किक्स लॉन्चिंग के टाइम डीजल और पेट्रोल ऑप्शंस में मिलेगी। डीजल वेरिएंट में 1461 सीसी, 4 सिलेंडर, 1.5 के9के डीसीआई यूनिट है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मैटेड है। पेट्रोल वेरिएंट में एक 1498 सीसी, 4 सिलेंडर, 1.5 एच4के इंजन है। यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मैटेड है। निसान किक्स की बुकिंग 25000 रुपए से शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसके प्राइमरी राइवल्स हुंडई क्रेटा, मारुति ए-क्रॉस और रेनॉल्ट कैप्चर है।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab