Porsche Macan Facelift भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
पोर्श ने भारत में फ्रेश सेट ऑफ कॉस्मैटिक एंड फीचर अपग्रेड्स के साथ नई मैकैन कार लॉन्च कर दी है। अपडेटेड मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में सेल के लिए पहले से ही अवलेबल है। अब यह भारत में भी दो वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। मैकैन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 69.98 लाख और मैकैन एस की 85.03 लाख रुपए है। स्टैंडर्ड मैकैन में एक टर्बोचाज्र्ड इनलाइन फोर 2.0 लीटर इंजन है, जो 252बीएचपी और 370एनएम ऑफ टॉर्क का मैक्जिमम पॉवर आउटपुट प्रोड्यूस करता है।
हायर परफोरमेंस स्पेक वर्जन मैकैन एस में 3.0 लीटर टर्बोचाज्र्ड वी6 इंजन है, जो 348बीएचपी और 480एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन स्टीयरिंग व्हील पर मैनुअल कंट्रोल्स के साथ सेवन स्पीड पीडीके से मैटेड हैं। न्यू पोर्श मैकैन में एडोप्टिव लाइटिंग के लिए डायनेमिक लाइट सिस्टम प्लस और 3डी डिजाइन एलीमेंट हैडलैम्प्स के साथ रिवाइज्ड फेशिया है। बंपर्स फ्रेशनेस के लिए रिडिजाइन्ड किए गए हैं और रियर में एक एलईडी स्ट्रिप है, जो टू टेल लैम्प्स को कनेक्ट करता है।
विकल में एक फुल गेलवेनाइज्ड बॉडी, साइडब्लैड्स इन लावा ब्लैक, मैट ब्लैक साइड विंडो ट्रिम्स, ग्लॉसी ब्लैक रोड स्पोइलर, टू सिंगल टेलपाइप्स आउटसाइड लेफ्ट और राइट विद मैट सिल्वर कलर फिनिश है। मैकैन ब्लैक एंड व्हाइट एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और ब्लैक एंड एगेट ग्रे इंटीरियर कलर ऑप्शन में अवलेबल है। फाइव सीट एसयूवी के इंटीरियर में एक ब्लैक इंटीरियर पैकेज, प्रीमियम लैदर उपहोलस्ट्री, स्मोकर पैकेज, फेब्रिक रूफ लाइनिंग, टू यूएसबी चार्जिंग एंड कनेक्टिविटी सॉकेट्स इन द सेंटर कंसोल स्टोरेज कंपार्टमेंट एंड मोर हैं।
विकल की लगेज कंपार्टमेंट कैपेसिटी करीब 500 लीटर है। मैकैन एस आपको फोल्डेड रियर सीट्स को 1500 लीटर के मैक्जिमम स्पेस के साथ लोड कैपेसिटी एक्सपेंड करने की इजाजत देती है। इंटीरियर ब्लैक और एगेट ग्रे कलर ऑप्शंस में अवलेबल है।